मिरर मीडिया : 15 सौ करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर 15 जुलाई को वराणसी आएँगे। इस बाबत सीएम ने पीएम के आगमन से संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। लगभग पांच घण्टे का दौरा पीएम करेंगे। लिहाजा तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम इस दौरान बीएचयू आई आईआईटी मैदान में चार हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही एमसीएचविंग यानी जच्चा बच्चा केंद्र की सौगात देंगे और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से भारत जापान मैत्री का संदेश भी प्रसारित करेंगे। जापानी डेलीगेसी की मौजूदगी में 550 प्रबुद्धजनों से बातचीत करेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम सवा सात सौ करोड़ से ऊपर 79 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 40 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास सी पैड के माध्यम से करेंगे। सवा आठ सौ करोड़ की कुल 160 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमे हर घर नल ग्रामीण पेयजल योजना का भी शिलान्यास करेंगे।
वहीं इसके अलावा अब जरा रुद्राक्ष पर गौर करें तो भारत जापान मैत्री का प्रतीक है। रुद्राक्ष तीन एकड़ के परिसर में बिल्डिंग पर 108 एल्युमिनियम के रुद्राक्ष बने हैं। बिल्डिंग में हाई सिक्योरिटी कैमरा लगे हैं। इसमे एकसाथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस इमारत में संगीत कला और नाटक का लुत्फ उठा सकेंगे। पार्किंग में 120 गाड़ियों की पार्किंग के इंतजाम है।