HomeJharkhand News9 मार्च को बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ रहे हैं...

9 मार्च को बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आ रहे हैं बांका : 13 मार्च तक चलेगा महायज्ञ, धार्मिक अनुष्ठानों और कथा

बांका: बिहार के बांका जिले के धोरैया गौरा गांव में आज से भव्य सहस्त्र चंडी महायज्ञ की शुरुआत हो गई है। यह महायज्ञ 13 मार्च तक चलेगा और इस बार यह एक खास वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। आगामी 9 मार्च 2025 (रविवार) को बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बांका की धरती पर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

डीएम-एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

बागेश्वर धाम सरकार के आगमन को लेकर बांका के डीएम अंशुल कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने मंदिर परिसर और कथा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने यज्ञ समिति के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह और संचालक गौरव चंद्र शास्त्री से पूरे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा, हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया गया, ताकि वीवीआईपी आगमन के दौरान कोई असुविधा न हो।

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां

डीएम ने निर्देश दिया कि हेलीपैड से मुख्य मंच तक चौड़ा मार्ग बनाया जाए, जिससे अतिथियों को सुगमता से पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही, अलग से पार्किंग क्षेत्र तैयार करने और कार्यक्रम स्थल के दोनों ओर 500 से 750 मीटर की दूरी पर ड्रॉप गेट बनाए जाने के निर्देश दिए गए। जल आपूर्ति और विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

श्रद्धालुओं में उत्साह, बड़ी संख्या में उमड़ने की संभावना

बागेश्वर धाम सरकार के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लाखों की संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की तैयारियों में जुटा है।

13 मार्च तक चलेगा महायज्ञ

गौरतलब है कि यह सहस्त्र चंडी महायज्ञ 4 मार्च से 13 मार्च तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान, हवन और कथा का आयोजन होगा। 9 मार्च को बागेश्वर धाम सरकार की कथा विशेष आकर्षण का केंद्र होगी

बांका जिले में इस भव्य धार्मिक आयोजन से भक्तों में विशेष उत्साह है, और यह आयोजन पूरे क्षेत्र में श्रद्धा व आस्था का केंद्र बना हुआ है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular