रांची: झारखंड हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) में प्रशासनिक उलझनें कुछ हद तक सुलझती नजर आ रही हैं। कोर्ट द्वारा स्वास्थ्य विभाग के फैसले पर रोक लगाए जाने के बाद डॉ राजकुमार ने एक बार फिर रिम्स निदेशक का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने डॉ शशिबाला सिंह की जगह कार्यभार ग्रहण किया।
पदभार मिलते ही डॉ राजकुमार पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने रिम्स प्रशासनिक भवन स्थित अपने चेंबर में डॉक्टरों की प्रोन्नति से जुड़ी फाइलों समेत कई अहम दस्तावेजों का निपटारा किया। इसके साथ ही उन्होंने एमआरआई मशीन की खरीद के लिए ‘लेटर ऑफ क्रेडिट’ (LC) खोलने का निर्देश दिया और तीन बड़े प्रशासनिक निर्णय भी लिए, जिससे संस्थान में निर्णयात्मक गति तेज हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बयान
इधर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी बयान जारी कर कहा कि निदेशक पद को लेकर मामला झारखंड हाईकोर्ट में विचाराधीन है और सरकार कोर्ट के आदेश का पूरी तरह पालन करेगी। उन्होंने बताया कि कोर्ट द्वारा मांगी गई रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 मई को सौंपी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि जो भी फैसला कोर्ट देगा, विभाग उसी के अनुरूप कार्रवाई करेगा। मंत्री ने रिम्स में पारदर्शी और निष्पक्ष कामकाज की जरूरत पर भी जोर दिया।