जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कम से कम 26 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर जेद्दा से तुरंत दिल्ली लौटने का फैसला किया।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी भारत लौटे हैं। जैसे ही पीएम दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे, अजित डोभाल उनसे चर्चा करते नजर आए। पीएम मोदी की अगुवाई में अब सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब की ओर से उनके सम्मान में रखे गए रात्रिभोज में भी भाग नहीं लिया और रातोंरात भारत के लिए रवाना हो गए। दरअसल, पीएम का लौटने का कार्यक्रम बुधवार रात का था, लेकिन हमले की गंभीरता के मद्देनजर उन्होंने यह निर्णय तुरंत लिया।
हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “इस जघन्य हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका आतंकी एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और अधिक मजबूत होगी।”
इस हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और उन्हें मौके पर जाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
देश भर में इस हमले को लेकर आक्रोश की लहर है। सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही गई है। अब सबकी निगाहें पीएम की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट कमेटी की बैठक पर टिकी हैं, जहाँ बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।