डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर, पूर्वी सिंहभूम ज़िले में 15 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस दिन ज़िले के 1 से 19 साल की उम्र के बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़ों को खत्म करने वाली दवा अल्बेंडाजोल दी जाएगी। इस अभियान का लक्ष्य कुल 5,69,393 बच्चों तक पहुंचना है।
तैयारियों को लेकर हुई बैठक
इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कार्यालय सभागार में ज़िला समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने की, जिसमें सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा, डीएसई आशीष पांडेय और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि 15 सितंबर को ज़िले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी। जो बच्चे इस दिन दवा नहीं ले पाएंगे, उनके लिए 19 सितंबर को ‘मॉप अप’ दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने इस कार्यक्रम के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनके हीमोग्लोबिन और पोषण स्तर पर भी बुरा असर डालता है। उन्होंने स्वास्थ्य, समाज कल्याण और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ काम करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा इस अभियान से न छूटे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनएम, सहिया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।