मिरर मीडिया धनबाद : राजगंज सोमवार को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बड्स गार्डेन स्कूल परिसर में स्कूल के बच्चों के द्वारा शिक्षक सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की निर्देशिका गौरी प्रमोद ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन चढ़ाई।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए। इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न कंपटीशन का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने शिक्षकों के लिए रंगोली, मेहंदी, साइकिल रेस, म्यूजिकल चेयर, पंजा लड़ाई एवं गीत और नृत्य आदि का आयोजन किए। इस दौरान बच्चों ने शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किये।

शिक्षक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद फाइव बटालियन के कमांडर चीफ कर्नल रामानुज सिंह एवं 36 बटालियन के कमांडर इन चीफ कर्नल हर्ष सेट्ठी भी मौजूद थे ।इनके द्वारा पूर्व में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात अंत में अतिथि महोदय के माध्यम से सभी को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार एवं चेयरमैन ए.के.पाल ,उपप्राचार्य बबीता रानी एवं सहप्राचार्य अजय रावत, निर्देशक रूपेश कुमार शामिल थे। बच्चों में शिक्षक दिवस मनाने को लेकर काफी उत्साह देखा गया।