प्रयागराज: महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन अपने चरम पर है। आज मेले के 35वें दिन त्रिजटा स्नान के शुभ अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही श्रद्धालु हर-हर महादेव और गंगा मइया के गगनभेदी जयघोष के साथ पुण्य की डुबकी लगाने लगे। कल्पवासियों और संतों ने संगम समेत अन्य घाटों पर त्रिजटा स्नान के तहत विशेष पूजा-अर्चना और आरती की।
1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने आज किया स्नान
मेला प्रशासन के अनुसार, शनिवार रात आठ बजे तक 1.36 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके थे। इसी के साथ अब तक महाकुंभ में कुल 51.47 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मान्यता है कि त्रिजटा स्नान पर संगम में डुबकी लगाने से पूरे कल्पवास का फल प्राप्त होता है, जिसके चलते श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।
मेले की अवधि बढ़ाने की चर्चा, प्रशासन ने किया इनकार
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ की अवधि बढ़ाए जाने की चर्चा हो रही है। हालांकि, फिलहाल प्रशासन ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है।
यातायात व्यवस्था बनी चुनौती
श्रद्धालुओं की विशाल संख्या के कारण शहर में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी हो गई है।
महाकुंभ के अगले स्नान पर्वों को लेकर भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।