झामुमो के 53वें स्थापना दिवस पर बोले सीएम हेमंत सोरेन : झारखंड को उसका हक दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 53वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संथाली भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लिया था, जिसमें वे 2019 में सफल हुए।

कोरोना काल की चुनौतियों को किया याद

सीएम सोरेन ने मंच से दिवंगत मंत्रियों जगरनाथ महतो और हाजी हुसैन अंसारी को याद करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य की जनता को बचाने में उनकी सरकार ने कड़ी मेहनत की, लेकिन इस दौरान उनके दो मंत्री शहीद हो गए।

झारखंड को उसके अधिकार मिलने चाहिए

सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये केंद्र पर बकाया है। आजादी के बाद से झारखंड को उसका हक नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के सांसद झारखंड के अधिकारों की मांग नहीं करते।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केंद्र से बकाया राशि नहीं मिली, तो वे कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो राज्य में कोयला खनन बंद कर देंगे। उन्होंने कहा, “अगर हम अपने पर आ गए, तो देश अंधकार में डूब जाएगा।”

बजट को लेकर केंद्र पर निशाना

सीएम सोरेन ने केंद्र सरकार के बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बजट अमीरों के लिए बना है, गरीबों के लिए इसमें कुछ नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की जनता को जुमले और नए शब्दों के जरिए गुमराह किया जा रहा है।

राज्य के विकास को लेकर बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि “झारखंड तभी मजबूत होगा जब गांव मजबूत होगा।” सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारियों को गांव तक भेजा गया और लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया।

उन्होंने भूमि माफियाओं और भ्रष्ट अधिकारियों पर भी सख्ती की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसा अभियान चलेगा कि “गलत काम करने वाले सीओ और बीडीओ को जेल भेजा जाएगा और उनकी नौकरी जाएगी।”

झारखंड की योजनाओं की हो रही नकल

सीएम ने मइयां सम्मान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड सरकार की इस योजना की चर्चा पूरे देश में हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अब झारखंड की योजनाओं की नकल कर रही है, जबकि पहले वे इसे “रेवड़ी” बता रहे थे।

सहारा इंडिया पर सख्त रुख

हेमंत सोरेन ने सहारा इंडिया के घोटाले पर बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार सहारा से ठगे गए लोगों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी और पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने पर भी विचार कर रही है।

झामुमो कार्यकर्ताओं को बधाई

सीएम ने झामुमो के स्थापना दिवस पर ट्वीट कर कहा, “झामुमो परिवार के सभी सिपाहियों और उपस्थित लोगों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....