सुगम यातायात हेतू चलेगा सघन जांच अभियान
मिरर मीडिया : नववर्ष के आगमन को लेकर जिले में ट्रैफिक को को दुरुस्त कर नियमों का पालन कराने को लेकर अभी से ही यातायात पुलिस सजग हो गईं है। इसी क्रम में शुक्रवार को ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस के साथ कार्यालय में बैठक कर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच अभियान चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध जुर्माना सहित अन्य कार्रवाई करने के निर्देश दीए गए।

पूरे मामले पर मिरर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि नए साल को देखते हुए पार्क में वाहनों की पार्किंग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई है एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले तथा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध अभी से ही जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात व्यवस्था सुगम करने के उद्देश्य से अभियान निरंतर चलाए जाएंगे।