डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: रेलवे ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर देश को एक अहम तोहफ़ा दिया है। रविवार, 13 अप्रैल 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया गया, जो मध्य प्रदेश और राजस्थान को सीधे भारत की राजधानी से जोड़ेगी। इस नई रेलगाड़ी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा और डॉ. अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशनों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद अनिल फिरोजिया, शंकर लालवानी, कविता पाटीदार समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, रेलवे अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

इस नई ट्रेन के संचालन से कोटा, उज्जैन, इंदौर, मथुरा, भरतपुर, देवास और अन्य शहरों को नई दिल्ली से सीधी और सुरक्षित कनेक्टिविटी मिलेगी। रेलवे ने इसे रोजगार, व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है। साथ ही 2028 में उज्जैन में प्रस्तावित सिंहस्थ कुंभ के श्रद्धालुओं को इससे बड़ी सहूलियत मिलने की उम्मीद है।
नई ट्रेन से क्या होंगे फायदे:
- कोटा, उज्जैन, इंदौर, देवास और डॉ. अंबेडकर नगर को नई दिल्ली से सीधा जोड़।
- तीर्थ और पर्यटन स्थलों को मिलेगा बढ़ावा।
- व्यापारियों, छात्रों, किसानों और आम जनता को लाभ।
- मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, उज्जैन, इंदौर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव।
गाड़ी संख्या 20156: नई दिल्ली से रात 11:25 बजे रवाना होकर कोटा (सुबह 5:20 बजे) होते हुए दोपहर 12:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 20155: डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर रात 9:25 बजे कोटा, और अगली सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी।

रेल मंत्री ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि रेलवे अब सिर्फ परिवहन नहीं, बल्कि देश के विकास का इंजन बन चुका है। वंदे भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक रेल सेवाओं के साथ-साथ यह नई ट्रेन सामाजिक समावेशन और कनेक्टिविटी का एक और मजबूत उदाहरण है।