Homeधनबादराज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री करेंगे दो धनबाद...

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री करेंगे दो धनबाद जिले में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन व दो का शिलान्यास

मिरर मीडिया : राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 29 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद जिले में दो पेयजलापूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे तथा 2 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या – 2 ने बताया कि मुख्यमंत्री 29 दिसंबर को तोपचांची प्रखंड के 16 ग्रामों में 31406 आबादी को पेयजलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए तोपचांची ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बाघमारा प्रखंड के 6 ग्रामों में 17796 आबादी को पेयजलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए महुदा बस्ती ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भी उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में टुंडी एवं पूर्वी टुंडी आसन्न ग्रामों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे। इस योजना से टुंडी एवं पूर्वी टुंडी प्रखंड के 99 ग्रामों के 64995 आबादी लाभान्वित होंगे। साथ ही बाघमारा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना (फेज – टू) का भी शिलान्यास करेंगे। इस योजना से 201535 आबादी लाभान्वित होंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular