मिरर मीडिया : बुधवार को हीरापुर स्थित फुटपाथों पर स्थाई ठेले और खोमचे वाले व्यवसायों को नगर निगम के द्वारा मुनादी देकर हटाया गया। इस दौरान व्यवसायों में आक्रोश देखा गया।

वही कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जो सड़क को घेर कर अतिक्रमण कर ठेला लगाए हुए हैं उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आज मुनादी करा दी गई है। यहां पर स्थाई दुकान लगाकर छोड़ देते हैं जिस कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है साथ ही सड़कों की सफाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वही फुटपाथ पर स्ट्रीट ट्रीट नाम से फूड ट्रक लगाने वाले व्यक्ति ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी आकर यहां से सारी गाड़ी और ठेला हटाने की बात कहने लगे। गाड़ी का रोड टैक्स भी भरा गया है, फूड लाइसेंस भी बनाया गया, इसके बावजूद गाड़ी नहीं लगाने दी जा रही है। हालांकि अधिकारी का कहना है कि यहां ठेला लगाया जा सकता है। लेकिन ठेला लगाने के बाद लिखित में गारंटी नहीं है की यहां से हटाया नहीं जाएगा।

