जमशेदपुर। सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। पहले दिन विद्यार्थियों की गणित की परीक्षा दो पालियों में हुई। जिले के कुल 1 लाख 20 हजार विद्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल होना था लेकिन गर्मी छुट्टी के कारण स्कूलों में 30% तक विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा हुई। तीसरी से लेकर सातवीं तक के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा दो पालियों में हुई। दोनों पालियों में एक घंटा 30 मिनट में ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा तथा दूसरी पाली की सब्जेक्टिव टाइप परीक्षा हुई। दोनों पालियों में 40-40 अंकों की लिखित परीक्षा तथा 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार होगा। वार्षिक परीक्षा परिणाम सभी प्राप्तांक को जोड़कर घोषित किया जाएगा। विद्यार्थियों की अगली परीक्षा 8 जून को होगी।