जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार अहले सुबह 55 वर्षीय जब्बार अंसारी की बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की वजह क्या है, बदमाशों ने किस कारण इस घटना को अंजाम दिया है इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर गोली का खोखा भी बरामद हुआ है। मृतक कपाली इलाके के डैम डूबी अंसारनगर का रहने वाला था। वह पूर्व में कपाली थाना का निजी चालक था। जानकारी के अनुसार कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डैम डूबी के अंसार नगर स्थित मोचीराम चौक के पास जब्बार अंसारी रोजाना की तरह सुबह चाय दुकान से चाय पी कर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच 6 बजे अपराधियों ने गोलियां बरसा दी जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
अहले सुबह अपराधियों ने कपाली थाना के पूर्व निजी चालक की गोली मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
