जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर निवासी एक निर्धन पेशे से दिहाड़ी मजदूर उपेंद्र कुमार की पत्नी पूजा कुमारी पिछले कई दिनों से टीएमएच मेंं इलाजरत थी। पूजा के इलाज का बकाया 70 हजार रु का बिल जमा नही कर पाने के कारण लगभग पिछले 10 दिनों पूर्व ही स्वास्थय लाभ करने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन उन्हें घर जाने की अनुमति नही दे रहा था। बहुत प्रयास के बाद भी हर तरफ से नाउम्मीद होने पर उनके परिजनों द्वारा सांसद विद्युत वरण महतो के आवासीय कार्यालय में उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि संजीव कुमार और सांसद के स्वास्थ्य प्रभारी नंद किशोर शर्मा से मिलकर मामले की जानकारी दी। प्रतिनिधि द्वारा सांसद को जानकारी देने पर उन्होंने त्वरित पहल करते हुए अस्पताल प्रबंधन से आज दूरभाष पर वार्ता कर पूजा कुमारी के इलाज का बकाया बिल माफ कर उन्हें परिजनों के साथ घर जाने की अनुमति देने की अपील की। उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने सांसद महतो के अपील को स्वीकारते हुए इलाज का बकाया 70 हजार का बिल माफ करते हुए पूजा कुमारी को सांसद महतो के स्वास्थ्य प्रभारी नंद किशोर शर्मा की उपस्थिति में परिजनों के साथ घर जाने की अनुमति प्रदान की।