उपायुक्त की पहल पर एम्स के विशेषज्ञ करेंगे इलाज, 7 से 9 अक्टूबर तक लगेगा विशेष कैंप

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल ‘प्रोजेक्ट उल्लास’ के तहत आगामी 7, 8 और 9 अक्टूबर 2025 को तीन दिवसीय मिर्गी (एपिलेप्सी) कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को एम्स, नई दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मुफ्त परामर्श और उपचार मिलेगा।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने हाल ही में एक वर्चुअल बैठक में इस कैंप की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं। उपायुक्त ने कहा कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य मिर्गी के मरीजों की पहचान कर उन्हें समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है।

उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि इस कैंप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज इसका लाभ उठा सकें। कैंप में मरीजों के पंजीकरण, परामर्श, दवा वितरण और फॉलो-अप की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस कैंप से जिले के उन मरीजों को काफी फायदा मिलेगा जिन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज के साथ-साथ बीमारी के प्रति जागरूकता और उचित देखभाल के बारे में भी जानकारी देंगे।

इस वर्चुअल बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल थे। कैंप का स्थान जल्द ही घोषित किया जाएगा।

Share This Article