मिरर मीडिया : उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, संदीप सिंह के निर्देश पर शनिवार को मेमको मोड़ स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी में 30 दिव्यांग जनों को कोविड 19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया।
इस संबंध में डीआरसीएचओ सह टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास के निर्देश पर मेमको मोड़ स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी में विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।इसमें 45 वर्ष से ऊपर वाले मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग 30 लोगों को कोरोना प्रतिरोधी टीका लगाया गया।