जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मियों को दुर्गा पूजा व दशहरा के समापन के अवसर पर टीम भावना से अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दिया है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने मानगो नगर निगम के पूजा पंडाल के कमेटियों व उनके सदस्यों और आम जनता को भी दुर्गा पूजा के अवसर पर सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से पूजा मनाने के लिए बधाई दिया है।
कार्यपालक पदाधिकारी दुर्गा पूजा के अवसर पर लगातार सक्रिय रहे। पूजा पंडालों में साफ सफाई के कार्यों का देखरेख व नगर निगम क्षेत्र का निरीक्षण कर लगातार जायजा लेते रहे।नगर निगम क्षेत्र में गली मोहल्लों की सफाई, लाइट मरम्मती, कचरा उठाओ, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव आदि कार्यों के देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों व संवेदक को निर्देश देते रहे व खुद भी नगर निगम क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे।

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया मानगो नगर निगम में कंट्रोल रूम का गठन किया गया था, जो 24 घंटा चालू था।
कई तरह की समस्याओं, शिकायतों का निष्पादन कंट्रोल रूम के माध्यम से कराया गया। उन्होंने बताया कि पूजा पंडालों के आसपास लगातार साफ-सफाई का कार्य कराया गया। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। आवश्यकता के अनुसार टैंकर से सभी पूजा पंडालों में जलापूर्ति किया गया।
नगर निगम क्षेत्र में कई हाई मास्क लाइक व स्ट्रीट लाइट के मरम्मत का कार्य कराया गया। ड्रोन कैमरा से कई पूजा पंडालों का निगरानी किया गया। वहीं विसर्जन के समय भी मुख्य चौक चौराहों पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी किया गया। कंट्रोल रूम में निर्मल कुमार, राहुल कुमार, निशांत कुमार, अंजलि कुमारी, अनामिका, निशा आदि सक्रिय रहे।
साफ सफाई कर्मियों की देखरेख के लिए नगर प्रबंधक निशांत कुमार, सफाई निरीक्षक कुमार अंशुमन राजेश कुमार, सक्रिय रहे। वहीं अन्य संबंधित कार्यों के लिए श्रीनिवास जीतू कुमार, कमल, राकेश, मोहम्मद कासिम, रवि कुमार आदि सक्रिय रहे।दशहरा विसर्जन के अवसर पर मानगो नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निर्मल कुमार, निशांत कुमार, दिनेश्वर यादव, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार आदि अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहे और विधि व्यवस्था का संधारण किया।