शराब घोटाला पर रघुवर दास का सरकार पर तीखा प्रहार, बोले – “सीओ से लेकर सीएमओ तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं”

KK Sagar
1 Min Read

हजारीबाग: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवर दास ने राज्य सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। उन्होंने हाल ही में सामने आए शराब घोटाले को लेकर कहा कि भाजपा के आरोप एक बार फिर से सही साबित हुए हैं।

दास ने आरोप लगाया कि राज्य में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है – “सीओ से लेकर सीएमओ तक सब घोटालों में शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि विनय चौबे जैसे अफसर मुख्यमंत्री के खासमखास थे, और अब जब वे गिरफ्तार हो चुके हैं, तो छत्तीसगढ़ में दर्ज मामले में सीबीआई सभी दोषियों को कानून के दायरे में लाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में अब कोई भी भ्रष्टाचार करके बच नहीं सकता।

चास के आईटीआई मोड़ पर रघुवर दास का भव्य स्वागत किया गया, जहां पूर्व विधायक चंदनकियारी अमर बाउरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय समेत कई कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....