धनबाद: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झरिया स्थित मोहलबनी घाट पर स्नान करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु दामोदर नदी में आस्था की डुबकी लगा कर पूजा करते नज़र आए।
सुरक्षा व्यस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सुबह से ही मोहलबनी दामोदर नदी मुक्ति धाम घाट पर जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई।
वहीं ,स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि छठ पूजा करने के बाद गंगा स्नान किया जाता है।मगर ट्रेन में भीड़ होने के कारण गंगा नही जा पाए। इसीलिए दामोदर नदी में स्नान कर पूजा किए।
ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान और अन्न धन और दीप दान करने से सांसारिक पाप और ताप का शमन होता है।आज के दिन देव दीपावली भी मनाई जाती है और इस दिन किये जाने वाले दान से बहुत लाभ होता है।