हाजीपुर: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर के मार्गदर्शन में लिटिल एंजेल्स किंडरगार्टन एंड प्ले स्कूल, कोनहारा घाट में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को महाशिवरात्रि के महत्व से परिचित कराना था।
बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग
प्रतियोगिता में नन्हे प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं में शिवरात्रि से जुड़े स्वरूपों को प्रस्तुत कर अपनी कला और समझ का प्रदर्शन किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अर्पिता कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, दैविक दूसरे स्थान पर रहे और धनक राज ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन विजेताओं को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को अल्पाहार वितरित किया गया, जिसका उन्होंने भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की सचिव मिनाक्षी कुमार, कोषाध्यक्षा अर्चना चौधरी, स्कूल प्रभारी सुजाता पांडेय और अंजना चौधरी उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने न केवल शिवरात्रि के महत्व को समझा बल्कि अपनी प्रतिभा को भी निखारने का अवसर पाया।