जमशेदपुर : राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के शुभ अवसर पर मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत कस्तुरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मुसाबनी में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनशन का शुभारंभ किया गया। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसाबनी में डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। दोनों कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी सीमा कुमारी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गई। कस्तुरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय मुसाबनी में आयोजित टीकाकरण में बीडीओ द्वारा बताया गया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चें को कोर्बीवैक्स नामक टीका दी जा रही है।

शिक्षकों को बताया कि कोविड-19 का नियम का पालन करते हुए सभी बच्चों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करेगें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसाबनी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीडीओ, मुसाबनी द्वारा बताया गया कि टीकाकरण में आप लोगों ने अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो सहरानीय है। समानित होने वालों में डाक्टर, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम, सफाई कर्मी, एमपीडब्लु, सीएचओ, चालक आदि शामिल थे। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ मनोज कुमार, डॉ विवेक झां, डॉ ज्योति कुमारी, सीमा जोजो, आदि उपस्थित थे।