HomeUncategorizedविश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ने फ़ॉर योर आइज...

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ने फ़ॉर योर आइज ओनली का किया शुभारंभ

जमशेदपुर। विश्व दृष्टि दिवस को लेकर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा गुरुवार को फॉर योर आइज ओनली का शुभारंभ होटल बुलेवर्ड में किया गया। अध्यक्ष रोटेरियन मधुमिता संतरा ने रोटेरियन दर्शना टौंक को इस सोच और इस पहल के लिए सराहना की। प्रोजेक्ट के अध्यक्ष रोटेरियन अविनाश दुग्गर ने आंखों की देखभाल के लिए सनिंग और पामिंग की जानकारी दी। रोटेरियन दर्शना टांक ने विश्व दृष्टि दिवस पर प्रकाश डाला। डॉ. रवि और मिलन ने अबतक प्रायोजकों के नामों का उल्लेख कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रोटेरियंस दीपक टौंक, प्रमोद दुबे, अरुण रैसूरना, एन राममूर्ति, केटी गब्बा, डॉ बच्चू मास्टर, अविनाश दुग्गर, डीएन जेना, जगन संतरा, मांगीलाल चावला, गोपाल तनेजा, सुनीत कुमार और राजीव अग्रवाल शामिल हुए।

Most Popular