HomeJharkhand Newsझारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर बलियापुर अंचल को मिले 15 नए चौकीदार,...

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर बलियापुर अंचल को मिले 15 नए चौकीदार, जल्द मिलेगा प्रशिक्षण

झारखंड उच्च न्यायालय, रांची द्वारा याचिका संख्या WP(S) 960/2016 में पारित आदेश के अनुपालन में धनबाद जिला स्तरीय नियुक्ति समिति द्वारा बलियापुर अंचल के लिए कुल 18 चौकीदारों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई थी। इसी क्रम में सोमवार को 15 नवचयनित चौकीदारों ने अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के समक्ष अपना योगदान समर्पित किया।

नवचयनित चौकीदारों ने जताई खुशी

चौकीदारों के योगदान के समय कार्यालय में उत्साह का माहौल देखने को मिला। सभी चयनित उम्मीदवारों ने अपने मूल प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में जमा किए।

अंचल अधिकारी ने दी आवश्यक निर्देश

अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने चौकीदारों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध और विधि व्यवस्था की पूरी जानकारी रखनी होगी और ससमय अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को सूचना उपलब्ध करानी होगी।

उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि चौकीदारों को अनुसूचित जाति, जनजाति एवं कमजोर वर्गों के लोगों के साथ संवेदनशीलता रखनी होगी और किसी भी आकस्मिक घटना, आपदा, विवाद या अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल प्रशासन को देनी होगी।

प्रशिक्षण भी होगा आयोजित

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी चौकीदारों का प्रशिक्षण भी जल्द कराया जाएगा, ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकें।

योगदान देने वाले चौकीदार

इस अवसर पर योगदान देने वाले चौकीदारों में नूनीवाला कुमारी भीम गोप, मनोज कुमार महतो, राहुल बावरी, सचिन कुमार महतो, तपन कुमार गोप, सोनू कुमार महतो, राजेश कुमार महतो, नितेश कुमार रवानी, मनोरंजन मोदक, सुरेश कुमार महतो, सत्यनारायण राय, विशाल कुमार महतो, टिंकू राय और गौतम कुमार महतो शामिल थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular