राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर रविन्द्र भवन में कार्यक्रम आयोजित, लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति का वितरण व करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास

Manju
By Manju
7 Min Read

जमशेदपुर : झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित वर्तमान सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आज रविन्द्र भवन, साकची में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री पेयजल व स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार तथा पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक घाटशिला रामदास सोरेन, विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती, विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी शामिल हुए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा 406352748.00 रू के कुल 160 योजनाओं का उद्घाटन व 2994653621.00 रू के कुल 32 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मौके पर सांकेतिक रूप से विभन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसम्पत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कुल 832823 लाभुकों के बीच कुल 521 करोड़ की परिसम्पत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त सूरज कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, अपर आयुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकुल उरांव तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा तैयार किए गए जिला सांख्यिकी हस्तपुस्तिका-2021 का विमोचन किया गया। इस हस्तपुस्तिका में पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत सभी विभागों के विगत पांच वर्षों की उपलब्धि के आंकड़ों का संकलन किया गया है। योजनाओं को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तिका का संकलन सभी विभागों द्वारा प्रदत्त सूचनाओं के आधार पर किया गया है जो काफी महत्वपूर्ण है। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी लाइव प्रसारण किया गया।

समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लक्ष्य कर योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा- मिथिलेश ठाकुर

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में विकास कार्यों को गति देने के लिए कई सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान को लेकर कृत संकल्पित है तथा समाज के अंतिम व्यक्ति को लक्ष्य कर योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होने कहा कि जब तक हमारे लोग हर तरह से संपन्न नहीं होंगे, तब तक हम अपने लक्ष्य को नहीं पा सकते हैं। सभी नागरिकों तक सरकार की पहुंच आसानी से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राज्य भर के सभी पंचायतों में ‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका परिणाम हमारे सामने है। जिले तथा प्रखंड के पदाधिकारियों ने आपके पंचायतों में जाकर लगभग 60 फीसदी समस्याओं का समाधान ऑनस्पॉट किया जिसका फलाफल यह निकल रहा है कि जिला मुख्यालय तथा प्रखंड मुख्यालयों में आम जनता की भीड़ कम देखी जा रही है। उन्होने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के इस निर्णय की भी सराहना की जिसमें उन्होने प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को विस्तार देते हुए पंचायत स्तरीय शिविर लगाकर लोगों के समस्याओं के निदान की बात कही।

विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी ने कहा कि वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के प्रथम लहर में मजदूरों को सुरक्षित जहाज या ट्रेन से घर वापस लाना हो या उन्हें पंचायत तथा गांवों में रोजगार उपलब्ध कराना, हर मोर्चे पर सरकार ने लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का काम किया। सरकार राज्यहित में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है तथा कई मोर्चों पर फतह करना बाकी है। विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती ने कहा कि राज्य के सभी नागरिकों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो इस दिशा में लगातार राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। झारखंड देश का पहला राज्य बना जहां सर्वजन के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया।

विधायक घाटशिला रामदास सोरेन ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना हो या अन्य राज्यों को झारखंड राज्य से ऑक्सीजन की आपूर्ति करना, मानवकल्याण में महत्वपूर्ण कदम झारखंड सरकार ने उठाये हैं। राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण व गरीब जनता के लिए लगातार कई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है और उन्हें योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार राज्य के निचले तबके के लोगों के उत्थान लिए बेहतर कार्य कर रही है।

वहीं जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने ‘आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लगभग 2 लाख 21 हजार 908 आवेदन विभिन्न प्रखंडों से आए जिनमें से 1 लाख 45 हजार 814 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। 76 हजार 94 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं जिसका निष्पादन 5 जनवरी तक कराने के लिए आश्वस्त करता हूं। उन्होने बताया कि जिले में लगभग 1 लाख 20 हजार लोगों को ग्रीन कार्ड का लाभ दिया गया। साथ ही साथ लगभग 52 हजार योग्य लाभुकों को विभिन्न पेंशन योजना से जोड़ा गया। जिला उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक योजनाओं के क्रियान्वयन में हमारा जिला पहले या दूसरे स्थान पर है वहीं कोविड वैक्सीनेशन में भी पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य के सभी जिलों से आगे है। 90 फीसदी से ज्यादा लोगों के कोविड वैक्सीनेशन करने वाला एकमात्र जिला पूर्वी सिंहभूम है। उन्होने बताया कि सभी योजनाओं में शत प्रतिशत आच्छादन कर लिया गया है तथा और लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु राज्य से डिमांड किया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं योग्य लाभुकों को लाभ दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *