Homeराजनीतिदूसरे दिन भी किया भिक्षाटन, जुटाई बिजली पोल के लिए मदद

दूसरे दिन भी किया भिक्षाटन, जुटाई बिजली पोल के लिए मदद

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम अंतर्गत तुरियाबेड़ा, गजाडीह एवं बालिगुमा बागान एरिया के लोगों की जान की रक्षा करने हेतु भाजपा नेता विकास सिंह ने आज दूसरे दिन भिक्षाटन का कार्यक्रम चलाया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मानगो डिमना मुख्य सड़क के चेक पोस्ट के सुमन होटल के पास से भिक्षाटन कार्यक्रम आरंभ किया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सुमन होटल से लेकर राजेंद्र नगर तक प्रत्येक दुकान और ठेले वालों से विकास सिंह एवं उनके साथियों ने तुरिया बेड़ा, गजाडीह और बालिगुमा बागान एरिया में बांस के खंबे हटाकर सीमेंट का पोल लगाने हेतु भिक्षाटन कर धन एकत्रित करने का प्रयास किया। प्रत्येक दुकानदार और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया और इस प्रयास के लिए विकास सिंह को साधुवाद देते हुए पीठ थपथपाई। विकास सिंह ने कहा कि छः माह से बिजली विभाग के सारे वरीय अधिकारी सहित जिले के उपायुक्त महोदय को मामले से अवगत कराया था पर किसी ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया स्थिति यह हो गई है कि कब किसी की जान चली जाए इसकी गारंटी नहीं है। विकास सिंह ने बताया कि उपायुक्त महोदय के हस्तक्षेप के बाद भी काम नहीं होना कहीं ना कहीं विभाग की सीनाजोरी या फिर विभाग की आर्थिक कमजोरी को दर्शाता है इसलिए विकास सिंह ने संकल्प लिया कि पूरे मानगों में भिक्षाटन का कार्यक्रम चलाया जाएगा और लोगों से निवेदन करके लोगों की जान बचाने के लिए सहयोग राशि ली जाएगी और या राशि बिजली विभाग के जनरल मैनेजर को दिया जाएगा और उन से निवेदन किया जाएगा कि आप बांस के खंभे को हटाकर सीमेंट का पोल लगवा दीजिए जिससे लोग चैन की नींद अपने घर में सो पाए।

Most Popular