मिरर मीडिया : झारखंड में ED का जब शिकंजा कसना शुरू हुआ तब से कई पदाधिकारी, नौकरशाह और नेता इसकी गिरफ्त में आ चुके है। आईएएस पूजा सिंघल से शुरू हुआ ये भ्रष्टाचार का खेल अब दूर तलक जाती हुई दिखाई दें रहीं है। इस बीच खबर आ रही है कि राजनेता और नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने बिना पैसे के नियम-कानून को ताक पर रखकर अवैध रूप से पांच-पांच बॉडीगार्ड दे रखे हैं। इनमें दो बॉडीगार्ड रांची से मिले हैं, जबकि तीन बॉडीगार्ड हजारीबाग पुलिस के जवान हैं।
हालांकि इसी क्रम में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने ट्विटर से निशाना साधते हुए तीर भी चला दिये जो किस और जाएगी ये समय ही बताएगा।
उनके द्वारा किये गए ट्विट में कुछ तस्वीरें साझा करने के साथ उन्होंने लिखा है कि
[su_quote]तस्वीरें बताती हैं कि पूर्व सीएम के ओएसडी राकेश चौधरी की बेटी की शादी में शामिल चर्चित प्रेम प्रकाश आम मेहमान है या ख़ास? रिश्तेदार है, दोस्त है या अति घनिष्ठ? तस्वीर झामुमो की सरकार बनने के बाद की है। माजरा क्या है ईडी जांच करें।[/su_quote]
[su_dropcap]वहीं [/su_dropcap] इस ट्वीट के बाद मामला अलग मोड़ भी ले सकता है और सरयू राय का इशारा किस ओर जा रहा है ये उनके द्वारा किये ग़र ट्वीट से साफ पता चलता है।
आपको बता दें कि आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे प्रेम प्रकाश को अवैध तरीके से अंगरक्षक दिए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है। झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राम सुभग सिंह ने मुख्य सचिव, राज्य के डीजीपी और ईडी के संयुक्त निदेशक को पत्र भेज कर अंगरक्षक दिए जाने की जांच करने का आग्रह किया है। अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट और उनकी जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश को नियमों का उल्लंघन कर अंगरक्षक दिया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए।