रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक और बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने अधिवक्ता सुजीत कुमार के ड्राइवर के घर छापेमारी की है। यह छापेमारी उस मामले से जुड़ी है जिसमें अधिवक्ता सुजीत कुमार पर ED को मैनेज करने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप है। इस मामले में रांची के पंडरा ओपी थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसके आधार पर ED ने कार्रवाई शुरू की है।
अवैध वसूली का मामला
दर्ज शिकायत के अनुसार, अधिवक्ता सुजीत कुमार ने रांची के तीन अलग-अलग अंचलों के अंचल अधिकारियों (CO) से लगभग 7 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की थी। इस वसूली का मकसद ED को मैनेज करना था ताकि संबंधित अधिकारियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई न हो। इसी शिकायत के आधार पर ED ने सुजीत कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
संजीव गुप्ता के घर पर भी छापेमारी
इस कार्रवाई की कड़ी में ED ने बीते दिन रांची के सुजाता चौक के पास पूर्व न्यायाधीश के ड्राइवर संजीव गुप्ता के घर पर भी छापा मारा। हालांकि, छापेमारी से पहले ही संजीव गुप्ता और उनके बड़े बेटे फरार हो चुके थे। ED ने उनके छोटे बेटे को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
जांच की दिशा में ED की कार्रवाई
ED इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इस अवैध वसूली में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इससे पहले भी रांची में ED की कई दबिशें देखने को मिली हैं, जिनमें भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के कई मामले सामने आए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।