बिहार-झारखंड में एक बार फिर जियो का जलवा-ट्राई

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : ट्राई की नयी रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने मई 2021 में बिहार टेल्कम सर्किल में सबसे ज्यादा ग्राहकों को जोड़ा है। इस बढ़त के साथ बिहार-झारखंड में जियो का कंज्यूमर मार्केट शेयर 38.4 फीसदी हो गया है। ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बीते मई महीने में एयरटेल, वोडा-आइडिया समेत पब्लिक सेक्टर की बीएसएनएल कोअपने ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है। अप्रैल 2021 में बिहार-झारखण्ड में जियो के 3,26,64,356 ग्राहक थे जो मई में बढ़कर 3,30,67,494 हो गए हैं। यानी रिलायंस जियो ने 4,03,138 नए ग्राहकों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। ट्राई की रिपोर्ट बताती है कि मई महीने में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में तकरीबन पौने पांच लाख ग्राहकों को खोया है।
अप्रैल 2021 में एयरटेल के पास 3,61,39,628 उपभोक्ता थे जो मई में घटकर 3,56,65,088 रह गए हैं।

TRAI रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा-आइडिया को मई 2021 में 3,44,613 मौजूदा ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है। अप्रैल में वोडा-आइडिया के पास 1,20,07,372 ग्राहक थे जो मई में घटकर 1,16,62,759 रह गये हैं। मई 2021 की TRAI रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की BSNL को भी बिहार सर्किल में 10,687 ग्राहकों को खोना पड़ा है। अपैल 2021 में बिहार-झारखण्ड में BSNL के 57,46,822 उपभोक्ता थे जो मई में घटकर 57,36,135 रह गए हैं। बिहार टेल्कम सर्किल में ट्रुली 4G नेटवर्क की बदौलत रिलायंस जियो ने ये कामयाबी हासिल की है। ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक देश भर ने जियो ने मई 2021 में 35.5 लाख से ज्यादा नये ग्राहकों को जोड़ा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *