जमशेदपुर : गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू ढुलाई करते 407 के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक खान निरीक्षक ने सिदगोड़ा पुलिस टीम के साथ बुधवार को बागुनहातु शौचालय के पास छापेमारी कर नीमभट्ठा डोंगा घाट से 407 के साथ एक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ के क्रम में खुद को बागुननगर डी ब्लॉक रोड नंबर 5 निवासी मनोज कुमार मोहंती बताया। आरोपी मनोज मोहंती के बारे में पुलिस का कहना है कि उसे 2005 में भी जेल भेजा गया था। छापेमारी टीम में खान निरीक्षक के अलावा सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआइ जयराज कुमार सोनी, रविरंजन कुमार, ललित खलखो, हवलदार जितेंद्र पासवान, आरक्षी नरेंद्र टुडू, गृहचालक सुनील पांडेय आदि शामिल थे।
अवैध बालू ढुलाई करते एक गिरफ्तार

Leave a comment