
देश: देशभर में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनावो को एक साथ कराने की संभावना तलाशने के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित उच्चस्तरीय समिति ने बुधवार को अपनी दूसरी बैठक की है।
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अगुआई में हुई समिति की इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के इस्तीफे पर जहां मोहर लगाई गई ।
वहीं विधि आयोग ने अपना सुझाव कमेटी के सामने रखा। चौधरी को एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर गठित समिति में लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता के रूप में शामिल किया गया था। हालांकि इसके एलान के बाद ही उन्होंने बगैर सहमति शामिल किए जाने का हवाला देते हुए समिति से त्यागपत्र दे दिया था।
बता दें कि विधि आयोग ने समिति के समक्ष एक रोडमैप का सुझाव दिया है, जिसमें एक साथ चुनाव कराने के लिए संविधान में आवश्यक बदलाव शामिल हैं।