मिरर मीडिया : 9 अक्टूबर को रांची में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे मैच की तैयारियां अंतिम चरण में है। आपको बता दें कि जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को एक नया लुक देने का प्रयास किया जा रहा है। 40 हजार की क्षमता वाले इस खूबसूरत स्टेडियम की हर तैयारियों पर जेएससीए अधिकारियों की पैनी नजर है। स्टेडियम के चारों तरफ फेंसिंग का काम अंतिम चरण में है।
इस बाबत मैच की तैयारी, टिकट की बिक्री, सुरक्षा, स्टेडियम के लुक को लेकर तमाम पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।जेएससीए के सदस्य सुरेश कुमार ने बताया कि अमिताभ चौधरी के बताए ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर टिकट की बिक्री 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक 3 दिनों तक होगी। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जेएससीए के काउंटर में टिकट की बिक्री की जाएगी। हालांकि दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच टाइम के दौरान काउंटर बंद रहेगा।

