जमशेदपुर : अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर की ओर से पोटका प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। इस भर्ती कैम्प में मेर्सस वलकूर इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड वापी गुजरात द्वारा ट्रेनी, मेकेनिक ऑपरेटर व मशीन ऑपरेटर हेल्पर पद के लिए आइआइटी फिटर व दसवीं पास शैक्षणिक योग्यताधारी कुल 4 अभ्यर्थियों काे शॉर्टलिस्ट किया गया। साक्षात्कार में कुल 16 उम्मीदवारों ने भाग लिया।

बता दें कि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देश के आलोक में बेरोजगार युवाओं को उनकी रूची के अनुसार नियोजन सहायता अथवा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सर्वेक्षण के लिए व नियोजनालय में ऑनलाइन निबंधन के लिए 10 आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया गया। शशिभूषण झा उप निदेशक सह सहायक निदेशक (नियोजन) व अजय कुमार, नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर के मार्गदर्शन में भर्ती कैम्प सफलता पूर्वक संचालित किया गया। इस अवसर पर कार्यालय कर्मी गोपाल रजक, महेश कुमार आनंद अन्नू कुमार व बिक्रम कुमार उपस्थित थे।