एक पहल, लाखों फायदे: ग्रामीण बैंकिंग जागरूकता शिविर का आयोजन

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशों के तहत, त्रैमासिक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के हिस्से के रूप में देवघर पंचायत, गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड में एक विशेष वित्तीय समावेशन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण निवासियों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था। इसमें नए प्रधानमंत्री जन धन खाते खोलना, मौजूदा खातों का री-केवाईसी (RE-KYC) पूरा करना, और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करना शामिल था।

इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक, रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह और सहायक प्रबंधक अरविंद एक्का उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में आए ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनमें पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया।

भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि वित्तीय समावेशन केवल बैंक खाता खोलने तक ही सीमित नहीं है। बल्कि, यह समाज के सबसे निचले तबके तक वित्तीय सुरक्षा, बचत की आदत और सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की एक प्रक्रिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं की जानकारी लें, सक्रिय रूप से भाग लें और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।

शिविर के दौरान मौके पर ही नए जन धन खाते खोले गए, खातों का री-केवाईसी किया गया, और PMJJBY, PMSBY, APY में पंजीकरण, NPCI मैपिंग, खातों में नॉमिनी जोड़ना, और साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी देना जैसी कई गतिविधियां सफलतापूर्वक पूरी की गई। इस अभियान के तहत जिले की अन्य पंचायतों में भी ऐसे शिविरों का आयोजन क्रमिक रूप से किया जाएगा।

Share This Article