HomeधनबादDhanbadमहंगे क़ीमत वाले 10 अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ धनबाद स्टेशन...

महंगे क़ीमत वाले 10 अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ धनबाद स्टेशन से एक व्यक्ति गिरफ्तार : सौंपा गया उत्पाद विभाग को

मिरर मीडिया : नए साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को धनबाद रेलवे स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा निगरानी के क्रम में एक युवक को एक बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर खड़ा पाया गया। टीम द्वारा पूछे जाने पर वह भागने लगा जिसे टीम ने पकड़ लिया। वहीं जांच के क्रम में उसके झोले से अंग्रेजी शराब की कुल 10 बोतल पाया गया जिसे जब्त कर लिया गया। वहीं पकड़े गए शराब की कुल कीमत-8020 रूपये पाया गया।

पकड़े गए शराब की बोतलों में 3 MAGIC MOMENTS VODKA, 2  BLENDERS PRIDE PREMIUM WHISKY, 5  ROYAL STAG PREMIER WHISKY शामिल था जिसका उसने कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया।

पूछे जाने पर उसने बताया कि वह पैसे कमाने की लालच में झारखंड से शराब ले जाकर बिहार मे बेच देता है। उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया जबकि अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया। वहीं मंगलवार को पकड़े गए व्यक्ति व शराब को उत्पाद विभाग धनबाद को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular