Table of Contents
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत देश भर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) द्वारा चलाए जा रहे अभियान में धनबाद स्टेशन से कई बच्चों को रेस्क्यू किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बीते गुरुवार को रेलवे चाइल्ड लाइन और RPF की मदद से भिक्षाटन करते हुए दो बच्चों को रेस्क्यू किया गया था। रेस्क्यू के दौरान एक बच्चा छत से कूद गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चा बोकारो के बालीडीह का रहने वाला है।
CWC ने घायल बच्ची का कराया इलाज
चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के द्वारा बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उसका इलाज कराया गया।
बच्चे ने बताया कि एक लड़की के कहने पर भिक्षाटन के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन आए थे। हालांकि घायल होने के बाद उसका इलाज काफी अच्छे तरीके से हुआ और उसे कोई परेशानी नहीं आई।
बच्चे को उसकी मां के साथ घर भेजने की तैयारी
CWC के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि रेस्क्यू करने के दौरान बच्चा छत से गिर गया था, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, उसका इलाज असरफी अस्पताल में करवाया गया है और बच्चा अब काफी बेहतर स्थिति में है। वर्तमान में, बच्चे को उसकी मां के साथ घर भेजने की तैयारी की जा रही है। लेकिन बच्चा घायल कैसे हुआ, इस पर जांच की जाएगी और जो भी कारण है, उसे जल्द ही सामने लाया जाएगा।
बच्चें के गुम होने की माँ ने बालीडीह थाने में कराई थी शिकायत
बच्चे की मां ने बताया कि 1 अगस्त को उनका बच्चा गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने बालीडीह थाने में कराई थी। फिर किसी तरह से CWC की मदद से उन्हें उनका बच्चा वापस मिल गया।
CWC द्वारा बच्चें को उसके परिजनों को सौंप दिया गया
हालांकि, सवाल अब भी यही है कि रेस्क्यू होने के बाद बच्चा कैसे घायल हो गया। CWC के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि यह जांच का विषय है और इस पर जल्द ही जांच की जाएगी। फिलहाल, बच्चे के सिर पर टाँके लगे हैं लेकिन वह अभी सही सलामत है और CWC द्वारा उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही, जिस बच्ची के साथ वह भिक्षाटन कर रहा था, उसे भी रेस्क्यू कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।