डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : गोविंदपुर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम और वीर शिवाजी पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी थे, जबकि डॉ. परितोष सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतिभा केंद्र के अध्यक्ष रमाकांत गिरी ने विधायक का सम्मान करने के बाद वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 20 पौधे लगाए। इसके बाद वीर शिवाजी पार्क में भी स्कूली बच्चों ने 10 पौधे रोपे।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम और शिवाजी पार्क के विकास का आग्रह किया। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आज हवा दूषित हो गई है, और आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए वृक्षारोपण बहुत ज़रूरी है। इस कार्यक्रम में श्याम किशोर सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, अशोक सिंह, सतवीर सिंह बग्गा सहित कई स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग मौजूद थे।