डिजिटल डेस्क। रांची : पलामू पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप की तर्ज पर संचालित होने वाले ‘खेलोयार साइट’ नामक एक विशाल ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह नेटवर्क छत्तीसगढ़ के भिलाई से संचालित होता था और इसका सर्वर दुबई में स्थित था, जिसका अनुमानित अवैध कारोबार लगभग 40 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
हुसैनाबाद में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और यह फ्रेंचाइजी नंबर 141 पकड़ा। यह फ्रेंचाइजी प्रतिदिन 5 से 7 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन करता था। इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड बिहार के औरंगाबाद के राजन कुमार सिंह और भिलाई के शेल्वी उर्फ मनीष हैं, जिन्होंने पुणे में ट्रेनिंग लेकर यह फर्जी नेटवर्क खड़ा किया। यह नेटवर्क म्युल बैंक अकाउंट, क्रिप्टो वालेट और हवाला का उपयोग करता था। एसपी रेशमा रमेशन ने बताया कि आरोपी किराए के मकान से ऑनलाइन बेटिंग करवा रहे थे और आगे की कार्रवाई जारी है।

