मिरर मीडिया : वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरूकता, विज्ञान, तकनीक एवं नवाचार पर आधारित ऑन लाईन पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 23/07/2021 को उच्च विद्यालय धनबाद के वर्ग अष्टम के छात्र/छात्राओं के बीच किया गया। बच्चों ने अपने ड्रॉइंग, पेंटिंग व स्लोगन के माध्यम से जीव जंतुओं,पेड़ पौधों एवं मानव जाति के अस्तित्व के लिए वर्षा जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने का सफल एवं सार्थक प्रयास किया।वर्षा जल संरक्षण हेतु आवश्यक संदेश स्लोगन के माध्यम से यथा-“आओ मिलकर अभियान चलाएँ, बून्द-बून्द पानी बचाएँ” “SAVE WATER-SAVE NATURE” “जो न जागा जल के लिए, वो न बचेगा कल के लिए” “जल है तो कल है” “जल बचाओं जीवन बचाओं” “जल संरक्षण है मेरा सपना, ताकि खुशहाल बने भारत अपना” के माध्यम से वर्षा जल संरक्षण हेतु आवश्यक संदेश देते हुए समाज को प्रेरित करने का यथा संभव प्रयास किया है।[su_image_carousel source=”media: 1324,1325,1326,1327,1328,1329,1330,1331,1332,1333,1334,1335,1336,1337,1338,1339″ slides_style=”photo” columns=”2″]
वर्ग शिक्षक संजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में छात्र/छात्राओं की रचनात्मक क्रियाशीलन में सहभागिता,ऑन लाईन क्लास में नियमित उपस्थिति,digi sath कार्यक्रम के आलोक में साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे है।संजय कुमार अभिभावकों से नियमित संवाद, ऑन लाइन क्लास एवं अन्य तकनीकी समस्या का समाधान हेतु नियमित पोषक क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है साथ ही छात्र/छात्राओं को कोरोना वैश्विक महामारी से उत्पन्न परिस्थिति से बचाव हेतु कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
इस ऑन लाइन प्रतोयोगिता में को सफलीभुत करने में श्रुति कुमारी,जिज्ञासा कुमारी,अमित कुमार,डॉली कुमारी,पम्मी कुमारी,बिट्टू कुमार सिंह,प्रेम कुमार,तुषार पटेल,राजेश कुमार रवानी,अभय कुमार सोनी,अंतरा कुमारी,वैभव कुमार,बरूण कुमार शर्मा आदि छात्र/छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।