मिरर मीडिया : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभागीय निर्देशानुसार उच्च विद्यालय धनबाद के छात्र/ छात्राओं ने “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत बालिका संवर्धन में निहित आयामों को आत्मसात करते हुए बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ लड़कियां जहां – खुशियां वहां,बेटी को जो दे शिक्षा और पहचान -वही माता – पिता है महान जैसे स्लोगनों के माध्यम से समाज के सभी लोगों को बालिका संवर्धन हेतु जागरूक करने का सार्थक व सफल प्रयास किया है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय धनबाद में ऑन लाइन पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। वहीं इस बाबत सभी लोगों से इस क्षेत्र में रचनात्मक सहयोग की अपील की है।
[su_image_carousel source=”media: 11949,11950,11951,11952,11953,11954,11955,11956,11957,11958″ slides_style=”photo” columns=”2″]
आज के पेंटिंग कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी अंतरा, डॉली कुमारी, जिज्ञासा कुमारी, श्रुति कुमारी,धृतिचंद्र मिश्रा, रानी कुमारी, अभय कुमार सोनी, बिट्टू कुमार, शुभम राज,मिठू शर्मा, अमित कुमार, तुषार पटेल, रौनक कुमार, आदित्य कुमार सिंह, रेशव कुमार सिंह, विनीत कुमार, मधुसूदन कुमार ने भरपूर सहयोग दिया है।