सिर्फ 5 दिन बाकी: सुगम मतदान के लिए DEO ने किया जादूगोड़ा के बूथों का औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उप चुनाव-2025 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदान की तिथि नज़दीक आते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने जादूगोड़ा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। मतदान में अब सिर्फ 5 दिन शेष बचे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन सभी प्रशासनिक इंतज़ामों को युद्धस्तर पर पूरा करने में जुटा है।

बुनियादी सुविधाओं पर रहा ज़ोर
निरीक्षण के दौरान DEO सत्यार्थी ने बूथों पर बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विशेष रूप से रैंप की उपलब्धता, (दिव्यांगों के लिए), पेयजल की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, शौचालय की स्थिति, शेड व प्रतीक्षालय (गर्मी या धूप से बचाव के लिए) इनकी जांच की।

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
निरीक्षण के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान दिवस से पहले सभी बुनियादी सुविधाओं की पुनः समीक्षा की जाए और हर कमी को तुरंत दूर किया जाए। उनका मुख्य ज़ोर इस बात पर रहा कि मतदाताओं और मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाए, ताकि वे आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।DEO ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि पूरी मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुगम तरीके से संपन्न हो सके।

Share This Article