HomeUncategorized13 रिक्त पदों के लिए 7 अभ्यार्थी ही कर पाए क्वालीफाई, 6...

13 रिक्त पदों के लिए 7 अभ्यार्थी ही कर पाए क्वालीफाई, 6 पद अभी रिक्त

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षिकाओं की नियुक्ति की प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कुल 13 शिक्षकों के पद रिक्त थे जिन पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी। लेकिन आवेदन किए गए अभ्यर्थियों में सिर्फ 7 अभ्यार्थी ही क्वालीफाई कर पाएं है।रिक्त 6 पद खाली रह गए है। इस सीटों पर दूसरे जिले के अभ्यर्थियों को नियुक्त करने की अनुमति नहीं थी। जो अभ्यार्थी जिस जिले में है उसी जिले में आवेदन करने थे।केजीवीपी में जिन सात का चयन उनमें एनाक्षी रानी पॉल गणित, अनु कुमारी भक्त भाषा, बंदना मुर्मू भाषा, मोनालिशा बेरा विज्ञान, तपोसी मुर्मू विज्ञान, शोभा कुमारी विज्ञान, ममता मयी गोराई विज्ञान का नाम शामिल है।

Most Popular