03 फरवरी को सारंडा मेमू सहित 09 ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : 3 फरवरी को 14 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन बंडामुंडा राउरकेला रेल खंड के केबिन के बीच में स्थित पुल संख्या 139ए के प्रस्तावित नींव और एबटमेंट के निर्माण कार्य करेगी। साथ ही ज्वांइट लाइन पर बिखरे हुए और मिट्टी में दबे हुए बेंड पाइल्स, शीट्स और रेलों को हटाने और किनारे को संघनन द्वारा पुनः भरने का कार्य भी किया जाएगा। इस वजह से रेल प्रशासन ने 03 फरवरी को चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 09 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं 04 फरवरी को भी एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन को रद करने की घोषणा कर दी है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी
03 फरवरी को ट्रेन नंबर 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा मेमू।
03 फरवरी को ट्रेन नंबर 68043/68044 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू।
03 फरवरी को ट्रेन नंबर 58151/58152 बीरमित्रपुर-बरसुवान-बीरमित्रपुर पैसेंजर।
03 फरवरी को ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस।
03 फरवरी को ट्रेन नंबर 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर।
04 फरवरी को ट्रेन नंबर 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर।

Share This Article