मानगो में ऑपरेशन प्रहार: ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार में एक और बड़ी सफलता मिली है। मानगो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एक नज़र में

गिरफ्तार आरोपी: आसिफ अख्तर उर्फ शिबू बच्चा और रोहित सिंह।

बरामदगी: 15 पुड़िया ब्राउन शुगर और 250 रुपये नकद।

स्थान: मानगो वन विभाग कार्यालय के पास।

थाना प्रभारी के अनुसार, आसिफ अख्तर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। दारोगा अमित कुमार की शिकायत पर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क के मुख्य सप्लायर की तलाश कर रही है। पिछले एक महीने में पुलिस इस अभियान के तहत 40 से अधिक लोगों को जेल भेज चुकी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशा तस्करी की सूचना तुरंत साझा करें।

Share This Article