पूर्व मध्य रेलवे, मंडल धनबाद के तहत रेसुब पोस्ट धनबाद द्वारा सोमवार को चलाए गए ऑपरेशन सतर्क अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली। धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड लगेज स्कैनर पर जांच के क्रम में दो व्यक्तियों के कब्जे से कुल ₹41,22,400/- नकद बरामद किया गया। कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पोस्ट एवं CIB के अधिकारी व स्टाफ द्वारा की गई।
ऐसे हुई पूरी कार्रवाई
सुबह करीब 9:45 बजे दो व्यक्ति बिना बैग चेक कराए स्टेशन परिसर में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात आरक्षी प्रविंद कुमार ने उन्हें रोकते हुए बैग की स्कैनिंग करने को कहा। इस पर दोनों सकपका गए। तत्पश्चात बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात आरक्षी अनिल कुमार एवं आरक्षी अशोक कुमार की सहायता से दोनों के पिट्ठू बैग की स्कैनिंग कराई गई। बैग टटोलने पर कागज की गद्दीनुमा आकृति का संदेह हुआ।
पूछताछ में दोनों ने पहले आनाकानी की, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि बैग में नकद रुपये हैं। सूचना मिलने पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद और CIB स्टाफ की उपस्थिति में वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करते हुए दोनों व्यक्तियों से रुपये निकलवाए गए।
बुकिंग ऑफिस से नोट गिनने वाली मशीन मंगाकर स्टाफ सुप्रिया ने गिनती की तो कुल ₹41,22,400/- नकद पाया गया।
आयकर विभाग को सौंपे गए रुपये और व्यक्ति
बरामद नकद एवं दोनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु आयकर विभाग को सौंप दिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे गल्ला व्यापारी हैं और आज दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से धनबाद से सासाराम जाने वाले थे।
सक्षम प्राधिकारी की ओर से रुपये की जब्ती का आदेश (वारंट) तत्काल उपलब्ध न होने के कारण रकम की सुरक्षा हेतु आयकर विभाग ने आवेदन दिया। आदेश के आलोक में बरामद रुपये को सीलबंद कर उचित सुरक्षा के लिए शस्त्रागार (कोत) में निरीक्षक प्रभारी रिजर्व कंपनी धनबाद को सुपुर्द किया गया।
हिरासत में लिए गए व्यक्ति
- हरेंद्र प्रसाद, उम्र 50 वर्ष, पिता – सुदामा साह, निवासी – सूर्यपुरा, जिला रोहतास, बिहार।
- संतोष कुमार खरवार, उम्र 45 वर्ष, पिता – राजेंद्र खरवार, निवासी – सूर्यपुरा, जिला रोहतास, बिहार।
पैसा छुपाने का तरीका
नकदी को दोनों व्यक्तियों ने गड्डी बनाकर अखबार में लपेटा और फिर उसे सूती गमछे में बांधकर बैग में रख दिया था, ताकि देखने में सामान्य कपड़े जैसा लगे। इसके अलावा, उन्होंने जानबूझकर लगेज स्कैनर से बैग की जांच कराने से बचने की कोशिश की। इन हरकतों से यह स्पष्ट हो गया कि वे बड़ी मात्रा में नकदी को छुपाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे।
👉 कुल बरामदगी – दो पिट्ठू बैग से ₹41,22,400/- नकद।