ChatGPT और Gemini से कीजिए खाने का ऑर्डर, Swiggy पहुँचाएगा आपके दरवाज़े तक

KK Sagar
3 Min Read

AI से अब खाना मंगाना और भी आसान: Swiggy ने MCP इंटीग्रेशन का किया ऐलान

अगर आप Swiggy का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अब खाना या ग्रॉसरी ऑर्डर करने के लिए Swiggy ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने एक बड़ी टेक पहल के तहत ऐलान किया है कि यूजर्स अब AI चैटबॉट्स जैसे ChatGPT, Gemini और Claude के जरिए सीधे ऑर्डर कर सकेंगे।

AI से खाना या ग्रॉसरी ऑर्डर

Swiggy ने Model Context Protocol (MCP) को अपने सभी बिजनेस वर्टिकल्स में इंटीग्रेट करने की घोषणा की है। इसके बाद यूजर्स AI से बातचीत करते हुए खाना या ग्रॉसरी ऑर्डर कर पाएंगे। यूजर सिर्फ अपनी जरूरत बताएगा और AI उसी बातचीत के दौरान ऑर्डर प्लेस कर देगा।

किराना खरीदारी से लेकर रेस्टोरेंट में टेबल बुकिंग तक

यह सुविधा सिर्फ फूड डिलीवरी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि Instamart और Dineout जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी लागू होगी। यानी अब किराना खरीदारी से लेकर रेस्टोरेंट में टेबल बुकिंग तक का काम AI चैटबॉट के जरिए किया जा सकेगा।

AI कंपनी Anthropic ने किया डेवलप

Model Context Protocol को AI कंपनी Anthropic ने डेवलप किया है। यह तकनीक AI चैटबॉट्स को थर्ड-पार्टी डेटा और सर्विस प्लेटफॉर्म्स से जोड़ने में मदद करती है। MCP के जरिए AI न सिर्फ जानकारी हासिल कर सकता है, बल्कि यूजर की ओर से ऑर्डर प्लेस करने और डिलीवरी ट्रैक करने जैसे एक्शन भी ले सकता है।

ऑर्डर प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान और तेज

Swiggy के मुताबिक, MCP इंटीग्रेशन के बाद यूजर्स OpenAI के ChatGPT, Google के Gemini और Anthropic के Claude जैसे AI प्लेटफॉर्म्स पर Swiggy की सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे ऐप स्विच करने की झंझट खत्म होगी और ऑर्डर प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा।

यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित

कंपनी ने यह भी साफ किया है कि यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और AI को सिर्फ जरूरी जानकारी तक ही सीमित एक्सेस दिया जाएगा। यह पहल Swiggy को भारत की सबसे एडवांस AI-ड्रिवन कंज्यूमर टेक कंपनियों में शामिल कर सकती है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....