रामगढ़। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने गुरुवार को जनता की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। दोपहर करीब ढाई बजे उपायुक्त अपने कार्यालय कक्ष में जिले के दूरदराज इलाकों से आए नागरिकों से रूबरू हुए।
जनता ने डीसी के समक्ष भूमि विवाद, सड़क निर्माण, रोजगार, विकास योजनाओं और सरकारी लाभों से जुड़ी समस्याएं रखीं। लोगों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त मुमताज ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम जनता की शिकायतों को प्राथमिकता पर लेकर समाधान किया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक समय पर पहुंच सके।