नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे सरकार ने छोटे छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक अहम फैसला लिया है।
📌 क्या फैसला लिया गया?
दिल्ली सरकार ने नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की सभी फिजिकल (ऑफलाइन) कक्षाओं को रोक दिया है। इन छात्रों के लिए अब पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन मोड में जारी रहेगी।
यह निर्देश अगले आदेश तक लागू रहेगा।
🎯 फैसले का उद्देश्य क्या है?
सरकार का कहना है कि छोटे बच्चों का स्वास्थ्य प्रदूषण के प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील होता है। गंभीर वायु गुणवत्ता स्थितियों में उन्हें बाहर भेजना खतरनाक हो सकता है, इसलिए यह कदम उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
📘 बड़ी कक्षाओं का क्या होगा?
कक्षा 6वीं और उससे ऊपर (जैसे 6 से 12 तक) की पढ़ाई पहले जारी निर्देशों के अनुसार चलती रहेगी, जिसमें हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन + ऑफलाइन) अपनाया जा सकता है, जहां संभव हो।
🔎 प्रदूषण की स्थिति
दिल्ली-NCR क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य खराब प्रभावित हो रहा है। अस्पतालों में सांस की तकलीफ, एलर्जी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की संख्या बढ़ रही है।

