मिरर मीडिया : वेतन वृद्धि में कटौती को लेकर BCCL में कार्यरत मजदूरों ने प्रबंधन के ख़िलाफ कमर कस ली है। बता दें कि बीसीसीएल में कार्यरत मजदूरों के संगठन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले वेतन में कटौती को लेकर आगामी 5, 6, 7 अक्टुबर को संयुक्त मोर्चा महाधरना की तैयारी में है।
इसे लेकर सोमवार को धनबाद के इंटक कार्यालय में एक बैठक की गई जिसमें आंदोलन को लेकर रणनिती बनायी गयी। वहीं इंटक के मंत्री ए के झा ने बताया कि मान्यता प्राप्त मजदुर संगठनों और बीसीसीएल के अधिकारियों के रायसुमारी के बाद मजदुरो की वेतन बढ़ोतरी की गयी थी पर कुछ अफसरों द्वारा नियमो का उलंघन करते हुए न्ययालय में वेतन कटौती को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है जो की मजदुर के हित में नहीं है।
यदि कंपनी के द्वारा इस माह में वेतन कटौती की जाती है तो संगठन इसका पुरजोर विरोध करेगी। जिसको लेकर बीसीसीएल के सभी एरिया में सुचना दे दी गयी है। आगामी 5, 6, 7 अक्टुबर को सभी बारह एरिया के मजदूर संगठित तौर पर महा धरना में भाग लेकर बीसीसीएल का चक्का जाम करेगें।