धनबाद: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निरसा प्रखंड कार्यालय में आयोजित मेगा एंपावरमेंट कैंप में अवर न्यायाधीश संतोषणी मुर्मू ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ प्रहरी के रूप में कार्य करता है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाना है।
शिविर में हुई जागरूकता
एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने बताया कि जिले के दूर-दराज ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को त्वरित न्याय कैसे प्राप्त हो, इस पर जागरूकता फैलाने के लिए डालसा निरंतर प्रयासरत है। डालसा सचिव निताशा बारला ने जानकारी दी कि विभिन्न प्रखंडों में आयोजित शिविरों के दौरान 96,267 लाभुकों के बीच 7 करोड़ 9 लाख 26 हजार 458 रुपये की परिसंपत्तियां वितरित की गईं।
कार्यक्रम में न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल
इस अवसर पर धनबाद, निरसा, गोविंदपुर, कलियासोल, एगारकुंड, बाघमारा, बलियापुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी और तोपचांची प्रखंडों में न्यायिक पदाधिकारी, एलईडीसीएस डिप्टी चीफ, पारा लीगल वालंटियर्स और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
सभी अधिकारियों और वालंटियर्स ने ग्रामीण इलाकों में न्याय और सरकारी योजनाओं को सुलभ बनाने की दिशा में जागरूकता अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया।
शिविर की विशेष उपलब्धि
इस शिविर के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही त्वरित और सुलभ न्याय प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
मुख्य उद्देश्य
ग्रामीण इलाकों तक त्वरित और सुलभ न्याय पहुंचाना।
सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सुनिश्चित करना।
जनता को विधिक अधिकारों और न्यायिक प्रक्रियाओं की जानकारी देना।
शिविर के सफल आयोजन ने जिले में विधिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।